Home / Blog Details

Blog Details

 

Invitation for summer camp in District Library, Hisar along with parents.

बच्चों को लगी है मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि की लत तो छुड़ाए जिला पुस्तकालय, हिसार के समर कैंप का लाभ उठाएं आज के समय में लोग इतना व्यस्त हो गए है की अपने साथ साथ परिवार के लिए भी समय नहीं निकाल पाते है। 21वीं सदी में टेक्नोलॉजी के विकास के साथ इंटरनेट और मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि हमारी जिंदगी का एक बेहद अहम हिस्सा बन चुका है। इसकी मदद से डेली लाइफ की चीजें काफी आसान हो लेकिन अनावश्यक प्रयोग घातक होता है आज के समय में लोग इतना व्यस्त हो गए है की अपने साथ साथ परिवार के लिए भी समय नहीं निकाल पाते है। 21वीं सदी में टेक्नोलॉजी के विकास के साथ इंटरनेट और मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक बेहद अहम हिस्सा बन चुका है। इसकी मदद से डेली लाइफ की चीजें काफी आसान हो गई है, लेकिन इस नायाब टेक्नोलॉजी के कुछ नुकसान भी लोगो को छेलने पड़ते हैं। हम अपने काम या मनोरंजन के लिए मोबाइल फोन, कंप्यूटर, टेलेविज़न आदि से चिपके रहते हैं, तो उसे देखकर छोटे बच्चे भी इन उपकरण को चलाने की जिद करने लगते हैं। जिससे बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक गजेट की आदत लग जाती है। परिवार के लोग कई बार व्यस्त होने के कारण बच्चे को मजबूरी में इन्हें थमा भी देते हैं, जिसके बाद धीरे-धीरे बच्चे को भी स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि की लत लग जाती है और वो दिनभर इन उपकरणों से चिपके रहते है। जिस कारण परिवार से दूरी बढ़ती रहती है। कई बार तो बच्चे बिना फोन देखे खाना भी नहीं खाते है। यह आदत उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव डालती है. मगर कुछ तरीके हैं जिसको अपना कर आप बच्चे की ये लत छुड़ा सकते हैं। बच्चों में पुस्तकों का शौक जगाएं:- इंटरनेट के जमाने में अभिभावकों व बच्चों की किताबों से दूरी होना आम बात हो गई है। बच्चे भी आजकल पुस्तक उठाना पसंद नहीं करते क्योंकि मां-बाप खुद दिनभर इलेक्ट्रॉनिक गजट से चिपके रहते हैं। अगर आप खुद बच्चों के सामने किताब पढ़ेंगे तो बच्चे भी नकल करते हुए किताब उठा लेंगे, जब वो ऐसा करें तो उनके साथ बैठकर जरूर चर्चा करें और उनमें रूचि जगाएं। जिससे की बच्चे मोबाइल छोड़ किताब से जुड़े। बच्चों के लिए पुस्तकालय भी एक पिकनिक स्थल बन सकता है: जिस प्रकार हम स्वास्थ्य लाभ के लिए बच्चो को पार्क आदि ले कर जाते हैं उसी तरह अभिभावकों को चाहिए सप्ताह में कम से कम एक दिन पुस्तकालय में भी तीन चार घंटे का समय बिताएं. जिला पुस्तकालय, हिसार इस श्रृखंला में जून 2023 में एक समर कैंप का आयोजन करने जा रहा है. इस कैंप में किसी प्रकार की कोई फीस नहीं केवल आप को अपनी फॅमिली आई.डी. और दो एक फॅमिली फोटो ले कर आना है. बच्चों के लिए अलग से एक कक्ष निर्धारित है. पुस्तकालय में उपलब्ध बच्चो की पुस्तकों का अभिभावकों सहित बच्चे भी लाभ उठाएं. आप से अनुरोध है कि देश की भावी पीढ़ी की रक्षा के लिए अभिभावक भी पुस्तकालय में आ कर बच्चों के लिए उधाहरण के रूप में भूमिका निभाए. कैंप का समय : प्रातः 9.00 से सायं 6.00 बजे तक तारिख: 05-06-2023 to 30-06-2023 पंजीकरण: पहले आओ पहले पाओ पंजीकरण फीस: शून्य D.D.O. Nodal Officer (PL) District Library, Hisar

Leave a Reply